राजस्थानराष्ट्रीय

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सरकारी अध्यापक चढ़ा एसओजी के हत्थे , हुआ खुलासा

राजस्थान । जयपुर पुलिस की स्पेशल विंग एसओजी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई का खुलासा किया हैं। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है जो 20 से ज्यादा अलग अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी के रूप में एग्जाम दे चुका है। रुपए लेकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सरकारी अध्यापक रोशन लाल मीणा के बारे में एसओजी को गोपनीय शिकायत मिली थी। जब जांच हुई तो पाया गया कि वह कई बार डमी अभ्यर्थी बन कर दूसरों के स्थान पर परीक्षाएं दे चुका है। जिन लोगों के स्थान पर रोशन लाल मीणा ने डमी अभ्यर्थी बनकर लिखित परीक्षा दी। उनमें से कई लोग आज अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी कर रहे हैं।आरोपी रोशन लाल मीणा वर्ष 2017 में सरकारी शिक्षक बना था। सरकारी नौकरी लगने से पहले ही वह अलग अलग लोगों के लिए कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बन चुका है। एसओजी ने आरोपी रोशन लाल मीणा से पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार किया कि अब तक वह करीब 20 अभ्यर्थियों के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दे चुका है। राज्य सरकार की 16 और केंद्र सरकार की 4 भर्ती परीक्षाओं में वह फर्जी अभ्यर्थी बन चुका है। उन सब लोगों के बारे में वह नहीं जानता है लेकिन कई लोग रोशन लाल मीणा की वजह से अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी रोशन ने 6 लोगों के बारे में जानकारी दी है जो अलग अलग पदों पर नौकरी कर रहे हैं। अब एसओजी उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करेगी।डीआईजी अनिल परिस देशमुख के मुताबिक पुलिस पूछताछ में रोशन मीणा ने बताया कि उसने राजस्थान पुलिस की आईबी यूनिट की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में मनीष मीणा के स्थान पर परीक्षा दी थी। मनीष आज सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहा है। मनीष के भाई दिनेश मीणा के लिए भी रोशन ने लिखित परीक्षा दी थी जिसकी वजह से आज वह एलडीसी पद पर कार्यरत है। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में भी रोशन लाल मीणा ने दिनेश मीणा के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। इससे लिखित परीक्षा तो क्लीयर हो गई लेकिन दीपक फिजिकल में फेल हो गया था। ऐसे में वह थानेदार नहीं बन सका।आईबी में तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष मीणा के ममेरे भाई के लिए भी रोशन लाल ने एलडीसी भर्ती की परीक्षा दी थी। रोशन के डमी कैंडिडेट बनने की वजह से मनीष का मामेरा भाई आज दौसा में एलडीसी पद पर कार्यरत है। एक अन्य युवक सागर मीणा के लिए भी रोशन ने पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। सागर वर्तमान में पटवारी पद पर नौकरी कर रहा है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बना रोशन फर्जी अभ्यर्थी बनकर आरपीएससी में इंटरव्यू भी दे चुका है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button