Jaunpur News: पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या , बदमाशो ने शादी कार्ड देने के बहाने वारदात को दिया अंजाम

जौनपुर । भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव को बाईक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी । घटना के बाद बदमाश वही पर बाईक छोड़ कर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव सुबह घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। घर से मात्र दस कदम की दूरी पर बदमाशों ने कार्ड देने के बहाने गाड़ी रोककर प्रमोद से बातचीत करने लगे। इस दौरान बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने प्रमोद को कुल छह गोली मारी है। जिसमें दाहिने तरफ सीने से लेकर कमर तक चार गोलियां लगी हैं, जबकि एक गोली कुल्हे पर और एक गर्दन पर लगी है। घटना के बाद बदमाश वहीं बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में दौड़े लोगों ने प्रमोद यादव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर भाजपा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व पुष्पराज सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। प्रमोद यादव की हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।