अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की बैठक: बाबू शिव दयाल चौरसिया जन्मोत्सव की तैयारियों पर चर्चा

Shekhar pandey
वाराणसी। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आगामी 13 मार्च को लखनऊ में बाबू शिव दयाल चौरसिया के जन्मोत्सव के तैयारियों को लेकर सोनारपुरा स्थित होटल शिवाय ग्रांड मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि लखनऊ में आयोजित जन्मोत्सव के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होगे, यह हमारा सौभाग्य है कि उनका सानिध्य उस दिन प्राप्त होगा। आगामी होली की सभी चौरसिया समाज को मेरी ओर शुभकामनाएं है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौरसिया ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया एडवोकेट हमारे समाज के प्रथम सांसद थे तथा पिछड़ों के अधिकार के लिए हमेशा आगे रहते थे। चौरसिया समाज से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलकर जन्मोत्सव में शामिल हो। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप चौरसिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर चौरसिया, संदीप चौरसिया, सोहनलाल चौरसिया सहित दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।