PM Modi: काशी में मातृशक्ति सम्मेलन में पीएम मोदी ने महिलाओ से किया सीधा संवाद , मतदान बढ़ाने की अपील , सपा ,कांग्रेस पर बोला हमला

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओ के साथ सबसे बड़ा सम्मेलन मंगलवार को डॉ,संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ । मातृशक्ति शक्ति सम्मेलन में महिलाओ से पीएम मोदी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान बढ़ाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव से अपना संबोधन शुरु किया । पीएम मोदी ने कहा काशी में राजपाठ बाबा विश्वनाथ का राजपाठ है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णी चलाती है, उन्होंनें बनारसी अंदाज में बोलते हुए कहा, ईह पहला बार हव जब हम काशी के नामांकन अपनी माई के उपस्थिति के बिना ही कईले हई. मां गंगा ही अब हमार माई हई.. मैंने इसलिए ऐसा कहा था क्योंकि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज इस आयोजन में किनती सारी मातृ शक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही है. आप सभी समय निकालकर यहां आई मैं आपका बहुत आभारी हूं, मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं लेकिन बनारस को लेकर हमेशा चिंता मुक्त रहता हूं. क्योंकि बनारस में सबकु आप लोग संभाल रहे होते है ।पीएम मोदी ने कहा, इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरुर रखें आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों, गावों और बूथों में जाना होता है, इसलिए मेरा सुझाव है कि पानी जरुर पिजिए और साथ में पानी रखें. बिना घर भोजन करने नहीं निकले ये मेरा लंबे समय का अनुभव रहा है ।
मेरी सलाह आपको काम जरुर काम आएगी.
पीएम मोदी ने सपा-और कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जब घर माता-बहनों के बिना नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता, ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई. कांग्रेस सपा की सरकारों मे महिलाओं की केवल उपेक्षा और असुरक्षा थी. इंडी गंबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. ये महिला आरक्षण का विरोध करते है. बनारस के लोग तो यूपी बिहार दोनों में रहे और जगंल राज से परिचित है. पहले बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर उनको घर बैठना पढ़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के है गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाए आज योगी जी की सरकार वो हाल करके दिखाएगी की वो सोच भी ना सकते ।
पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति के लिए इतना काम हुआ है उसे बताते- बताते देर रात हो जाएगी। आपने इतना समय निकाला। मैं आप सभी माता का आभारी हूं, लेकिन याद रखिएगा हमें हर बूथ जितना है। ज्यादा से ज्यादा आपको मतदान करना है। कैसे करोगे, मैं बताता हूं हमारी बहनें बूथ में 25 30 बहनों को लेकर के निकलें। ताली बजाते- बजाते, ढोल बजाते- बजाते, गाना गाते- गाते। पोलिंग बूथ पर 10:00 बजे के पहले जुलूस निकाल देंगे तो आप देखना आपके बूथ का सबसे ज्यादा वोटिंग हो जाएगा। काशी की मातृ शक्ति इस बार यहां रिकॉर्ड वोटिंग करना है।पीएम मोदी के वेश में सजकर आई एक किशोरी आकर्षण का केंद्र बनी रही। उसने मोदी की तरह सफेद दाढ़ी के और सिर पर भगवा रंग की टोपी पहन रखा था।
मोदी ने कुछ महीने पहले ही पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की है। यहां बनारस में 2000 से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लग चुका है। इससे भी लोगों के बिजली बिल में महीने के दो से ढाई हजार रुपये बच रहे हैं। मतलब साल का 25 से 30 हजार बच रहा है। 4 जून के बाद आपके आशीर्वाद से जब नई सरकार बनेगी और इसका विस्तार होगा और हर परिवार को 75 हजार यह सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा और आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। बनारस में जमीन से लेकर मकान तक का रेट बढ़ता चला जा रहा है।
क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों का आगमन हो रहा है। व्यापार बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा फायदा बनारस के ही लोगों को हो रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां खिलौने बेचने वाला कमा रहा है, नाव वाला कमा रहा है, ऑटो रिक्शा वाला कमा रहा है। मोदी ने कहा कि हर बहन 30-30 महिलाओं को गाना गाते-गाते और थाली बजाते-बजाते मतदान केंद्र पहुंचें और मतदान बढ़ाएं। रिकॉर्ड वोटिंग कराएं। अस्पताल का पूरा खर्चा आपका बेटा मोदी उठाएगा और बनारस में जिन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है।
अब तक करीब उनका अस्पताल में जो खर्च होने वाला था वह पैसा बच गया है। अब तो मोदी ने यह तय किया है कि हमारे देश में हमारे, काशी में किसी भी परिवार में 70 साल के ऊपर के जो भी माता-पिता, दादा दादी, चाचा चाचा, नाना नानी जो भी होंगे। अब उनके खर्च की जिम्मेदारी भी मेरी होगी। पांच लाख तक का खर्च आपका बेटा मोदी करेगा।सपा वाले कहते थे लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती कर के दिखाएं।
योगी सरकार जो हाल करेगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। जन औषधि केंद्रों पर 80% डिस्काउंट की सुविधा शुरू किया। 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृ योजना का लाभ मिला। पोषण के लिए 6000 रुपये दिए हैं। दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक हमारी माताएं बहने केंद्र में आईं। इस पर चर्चा न हुई हो लेकिन भारत की सक्सेस स्टोरी का फैक्टर है। महिलाओं के बिना जब घर नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता। ये बात पिछली सरकार को समझ नहीं आई। कांग्रेस ने केवल उपेक्षा की असुरक्षा दी। इंडि गंठबंधन महिला विराधी है।