Chandauli News: गौतस्करी का मुख्य सरगना चढ़ा चन्दौली पुलिस के हत्थे , गैंगेस्टर एक्ट में भी है वांछित

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्वेक्षण में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ सहित गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 07.04.2024 को थानाध्यक्ष श्री जितन्द्र बहादुर सिंह मय टीम द्वारा समय 10.05 बजे ग्राम कर्माबाध जंगल खेत से 01 नफर वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स018/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना नौगढ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। इसके द्वारा पूर्व में मिर्जापुर व अन्य जनपदो से गौवंश को खरीद कर पैदल जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर वहा से वाहनों पर लादकर पण्डुआ पश्चिम बंगाल तस्करी की जाती थी जिसके सम्बन्ध में थाना नौगढ़ पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत है यह आदतन गौतस्करी में संलिप्त है तथा गैंग बनाकर प्रतिबन्धित पशुओं की तस्करी करता है अपराधिक इतिहास के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण, रामजग उर्फ वीरा पुत्र भकुरधन उर्फ बचाऊ य़ादव नि0 ग्राम कर्माबांध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना नौगढ उ0नि0 श्री अवधेश सिंह का0 संदीप यादव का0 प्रमोद कुमार यादव
का0 मेजर सिंह का0 कोमल का0 राजीव प्रसाद शामिल रहे ।