Varanasi : रामनवमी पर संकटमोचन मंदिर में अग्रवाल समाज ने किया सुंदरकांड पाठ

हनुमान ध्वजा यात्रा के साथ भक्ति का अनुपम दृश्य, संगीतमय सुंदरकांड से गुंजा मंदिर परिसर
वाराणसी। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सैकड़ों सदस्यों ने संकटमोचन मंदिर में भव्य एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं रंजना अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु नंगे पांव धर्मसंघ से संकटमोचन मंदिर तक हनुमान ध्वजा यात्रा में शामिल हुए और ध्वजा को श्री हनुमान जी के चरणों में अर्पित किया।

धार्मिक वातावरण को और अधिक भक्तिमय बनाने के लिए समाज सेवा विभाग द्वारा जगह-जगह जल शिविर लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल वितरित किया गया। ध्वजा यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत समाज की अध्यक्ष शशिबाला शाह द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया।
मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीराम की स्तुति, हनुमान चालीसा, तथा संगीतमय शैली में सुंदरकांड का पाठ कर वातावरण को श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों और “जय श्रीराम” के जयघोषों से गुंजायमान कर दिया। पाठ उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य कौशल शर्मा, महेश चौधरी, अरविंद जैन, संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘लायन’, मंत्री राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, समाज सेवा मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, श्री मोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अतुल गोयल, रौनक गोयल, अमरचंद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, उषा गनेरीवाल सहित भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।