उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : गैर धार्मिक प्रवृति के व्यक्तियों द्वारा धार्मिक आस्था से खिलवाड़ : आर, के , झा , एडवोकेट

वाराणसी । धार्मिक आस्थावान व्यक्ति व वरिष्ठ अधिवक्ता आर , के , झा ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से वाराणसी के समस्त अधिकारियों को अवगत कराया हैं कि प्रकरण गंभीर है व महत्वपूर्ण है घटना दिनांक 3 अप्रैल 2025 ई समय 3:00 बजे की है घटना का स्थान कैंट स्टेशन से आने पर लहरतारा ओवर ब्रिज पार करने पर बाएं साइड में एक प्राचीन मंदिर जिसमें श्री शिवजी आदि भगवान के विग्रह थे जिसमें लहरतारा वह उसके आसपास के लोग पूजा पाठ करते थे और वहीं पर पक्का कुआं है जिस पर जयसवाल हार्डवेयर लिखा हुआ है उक्त मंदिर में भगवान भोले शंकर की स्थापना जब हुई थी और उसकी प्राण प्रतिष्ठा जब कराई गई थी तो स्थापना के समय भगवान भोलेनाथ में आस्था रखने वाले आस्थावान धार्मिक व्यक्तियों द्वारा शिवजी को स्थापित करने में उक्त शिवलिंग के नीचे ऐसी मान्यता है की भगवान को जहां स्थापित किया जाता है उसके नीचे सोने चांदी के आभूषण विक्टोरिया सोने के मोहर इत्यादि देकर उस पर भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित किया जाता है लहरतारा एरिया के बुजुर्गों द्वारा भी बताया गया जो अब मर चुके हैं ऐसी स्थिति में समाज में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से गैर कानूनी तरीके से स्थापित शिवलिंग आदि देवता गण को बिना थाना मड़ुण्वाड़ीह व जिला प्रशासन वाराणसी को बगैर सूचना दिए जबरदस्ती गैर धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा धार्मिक आस्था से खिलवाड़ व धोखा देते हुए उक्त स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर उसके नीचे के बहुमूल्य सोने चांदी के आभूषण जिसमें आस्थावान धार्मिक व्यक्तियों की आस्था जुडी हुई थी जिसकी कोई कीमत नहीं हो सकती है

Advertisements

जो बेशकीमती थी ऐसे में सोने चांदी के भगवान के देवोत्तर आभूषण लूट लिया गया उक्त लोगों के कृत्य से आस्थावान सनातन धर्म में विश्वास करने वाले व्यक्तियों के साथ धार्मिक कुटाराघात व धोखाधड़ी किया गया है जबरदस्ती सार्वजनिक मंदिर से देवी देवताओं की मूर्तियों को बिना सूचना दिए एक साजिश षड्यंत्र के तहत गैर कानूनी तरीके से अज्ञात व्यक्तियों व महिलाओं द्वारा जिनका नाम पता मैं नहीं जानता हूं देखने पर पहचान सकता हूं को उखाड़ा गया है और जबरदस्ती उखाड़ कर सार्वजनिक गली में उक्त विग्रह को जबरदस्ती चंदा चोरों द्वारा जिनका केवल मकसद धर्म के आड़ में चंदा एकत्रित कर झालर बत्ती सजाकर और बिना परमिशन के हाई साउंड में डीजे बजाकर शराब गांजा व चिकन के लिए पैसे इकट्ठे करके अशांति पैदा करते हुए जबरदस्ती बिना परमिशन के घर के सामने मंदिर बनाने के फिराक में है जिसकी सूचना थाना मड़ुण्वाड़ीह को हो चुकी है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसी स्थिति में तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त सार्वजनिक मंदिर में से जो भी सोने चांदी के आभूषण इत्यादि गायब हुए हैं उनको बरामद करते हुए उक्त विग्रह को कबीर मठ के सामने नए पुल के नीचे बन रहे मंदिर में स्थापित करवाने की कृपा करें लहरतारा के धार्मिक आस्थावान व्यक्ति आपके आभारी होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button