Chandauli News: कन्दवा पुलिस ने दो शातिर पशु तस्करों को छह गोवंश के साथ किया गिरफ्तार , कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस किया बरामद

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर धनाईतपुर पोखरा के पास से दो अभियुक्तों को छह गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थानें पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। घटना के संबंध में दिनांक 24.04.2024 को उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव व उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम-धनाईतपुर पोखरा के पास से 02 अभियुक्तों को क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर 06 गोवंशों को पैदल हो कर थाना कन्दवा क्षेत्र से होते हुए बिहार ले जाते समय घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: सुबाष बिन्द पुत्र श्यामरथी बिन्द निवासी धनाईतपुर पोखरा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 2. छोटू प्रसाद नट पुत्र लालता प्रसाद नि0 खुरहट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली बताया। और बताया कि हम दोनों लोगो द्वारा गाँव के आस पास घूम रहे गोवंशो को एक एक करके इकट्ठा कर लेते है। जब तीन से अधिक हो जाते है तो इन गोवंशों को धनाईतपुर पोखरा के रास्ते पैदल ले जाकर बिहार वध हेतु ले जाकर बेच देते है। और जिससे अच्छा फायदा होता है और हम लोग उस पैसे को आपस में बाँट लेते है। गिरफ्तारी ,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम , प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा उ0नि0श्रीप्रकाश यादव उ0नि0 विनोद कुमार सिंह हे0का0 प्रदीप कुमार का0 धीरज मौर्या शामिल रहे ।