Chandauli : शादी के पंडाल में वाहन घुसाने वाले वांछित अभियुक्त को मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

निष्पक्ष काशी
चन्दौली । मुगलसराय पुलिस टीम ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जान से मारने की नियत से शादी के पंडाल में घुसाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर धारा 109(1)/281/125(a)/125(b) BNS में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र स्व0 सुराली यादव निवासी हमीदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज दिनांक 29.अप्रैल को समय करीब 07.40 बजे पटनवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है। इस संबंध में बताया जाता हैं कि
दिनाँक 27.04.2025 को थाना मुगलसराय पर वादी राजनाथ यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगलसराय द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनाँक 26.04.2025 को वादी की पुत्री की बारात आयी थी तभी अचानक रात्रि लगभग 11.00 बजे विपक्षी धर्मेन्द्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र सुराली यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगलसराय द्वारा टेंपो वाहन को लापरवाही पूर्वक लाकर जान से मारने के नियत से शादी के पंडाल में घुसा दिया गया जिससे शादी में सम्मिलित 06 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयी थी। जिसके विरुद्ध मुकदमा कायम था । पूछताछ के दौरान
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने दिनांक 26.04.25 की रात्रि में राजनाथ यादव की लड़की की शादी में टेंपो नम्बर UP65GT6780 से घटना कारित करके कई लोगो को घायल कर दिया था । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर.का0 विशाल वर्मा शामिल रहे ।