
नई दिल्ली । संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने संसद भवन परिसर के फ्लैट गेट के समीप से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर संसद भवन में घुसने की फिराक में लगे तीन लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। पुलिस उनके ठेकेदार से भी पूछताछ कर रही है। सभी मजदूरों के आधार कार्डों की जांच भी की जा रही है। पुलिस तीनों से उनके मकसद के बारे में भी जानकारी ले रही है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 जून की रात 8 बजकर 56 मिनट पर सीआईएसएफ जवानों ने संसद भवन परिसर के फ्लैट गेट के पास चेकिंग के दौरान तीन मजदूरों कासिम, मोनिस और शोएब को वहां पर संदिग्ध हालत में देखकर पकड़ा। पूछताछ करने पर उनके आधार कार्ड देखे वह भी फर्जी थे। तीनों मजदूर यही जाली आधार कार्ड दिखाकर परिसर में प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी गई।
संसद भवन की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों से पूछताछ की। पता चला कि तीनों डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा काम पर रखा गया था। वह आईजी 7 और में एमपी के लाउंज के निर्माण में लगे हुए थे। तीनों से पूछा गया कि फर्जी आधार कार्ड कहां से और कब बनवाया था। कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार से भी मामले में जवाब मांगा गया है। तीनों के मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं, यह भी पता किया जा रहा है।