Varanasi News: यात्रियों से अतिरिक्त पैसे लेकर रेल टिकट उपलब्ध करवाने वाले दलाल चढ़े पुलिस के हत्थे

वाराणसी । बनारस रेलवे स्टेशन के रेलवे पुलिस फोर्स व क्राइम ब्रांच की टीम ने बसुंधरा नगर कालोनी स्थित एक चाय की दुकान पर छापा मारकर तत्काल टिकट की हेराफेरी करने वाले दलालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में तत्काल टिकट बरामद किया है। बताया जाता है कि बनारस स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार व रेलवे क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को शुक्रवार को सूचना मिली की अंतराज्यीय तीन टिकट दलाल वसुंधरा नगर कॉलोनी के पास एक चाय की दुकान पर मौजूद है ।
टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके से दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से लगभग 1 लाख 72 हजार के तत्काल टिकट विभिन्न ट्रेनों के बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में वैभव मिश्रा, निवासी पोस्ट नेवढ़िया जिला जौनपुर, निशांत श्रीवास्तव, वर्ष निवासी थाना कोतवाली जिला वाराणसी, राकेश सोनकर, निवासी चौकाघाट थाना जैतपुरा का है। रेलवे क्राइम टीम के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग रेलवे टिकट का कालाबाजारी करके उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की टिकट की कालाबाजारी करने वाले लहरतारा क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी के पास मौजूद हैं।बनारस स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार पांडे व कांस्टेबल विकास कुमार यादव, रेलवे क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव ,हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव पूरी टीम के साथ वसुंधरा कॉलोनी के गेट नंबर 3 के सामने एक चाय की दुकान पर छापेमारी की।