Top Update : वाराणसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण: फेफड़े की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत

वाराणसी। फेफड़े की बीमारी व फेफड़े के कैंसर के बढ़ते मरीज को देखते हुए ब्रह्मराष्ट्र एकम के संयुक्त तत्वावधान में paytm द्वारा व ब्रह्मराष्ट्र एकम के सहयोग से वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया। यह कार्य लोगो के जीवन एवं उनके स्वास्थ्य सुधार को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में ब्रह्मराष्ट्र एकम संस्था के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी जी उपस्थित रहें, उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लाखों लोगों ने ऑक्सीजन ना होने के चलते अपने जीवन को खो दिया।

इस महामारी ने ऑक्सीजन ना मिल पाने के चलते हमारे बीच से कितने लोगों की जान ले लिया, लेकिन अब इस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर से लोगो के स्वास्थ्य को काफी राहत होगी। इसी के मद्देनजर हमारी संस्था द्वारा अभी हाल ही में रानीपुर महमूरगंज स्थित कैलाश पुरी सेवाश्रम अस्पताल, अलोक हॉस्पिटल, संवेदना हॉस्पिटल, पीएमसी हॉस्पिटल, चन्द्र नर्सिंग होम, चन्द्रलोक हॉस्पिटल, में ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिया गया। जिससे महिलाओं बच्चो समेत सभी लोगो को इसका लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप आयुष मंत्रालय के मंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु के प्रतिनिधि अवध नारायण राय, अंबरीश सिंह भोला, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शशि सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल एवं सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। पेटीएम के चीफ बिजनेस ऑफिस अभय शर्मा बहमराष्ट्र एकम् के अध्यक्ष सचिन सनातनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।