Varanàsi : त्योहारी सीजन में अवैध टिकट बिक्री पर आरपीएफ की सख्त कार्रवाई, वाराणसी में एक एजेंट गिरफ्तार

वाराणसी। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और अवैध टिकट बिक्री को रोकने के प्रयास में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) वाराणसी सिटी ने एक बड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ इंस्पेक्टर अंजू लता द्विवेदी के निर्देशन में कोयला बाजार निवासी अमित कुमार को अवैध ई-रेल आरक्षित टिकटों की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय, कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम यादव, और अपराध आसूचना शाखा रेसुब वाराणसी के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिश सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल विनय स्वरूप निषाद की संयुक्त टीम ने की।
अमित कुमार, जो “वाराणसी ट्रेवल्स” नामक दुकान का संचालक है, को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसके पास से विभिन्न यात्राओं के लिए अवैध रूप से बुक किए गए 14 ई-रेलवे टिकट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 31,252.76 रुपये थी। इन टिकटों में 7 अदद यात्रा शेष टिकट (कीमत- 21,534.76 रुपये) और 7 यात्रा समाप्त टिकट (कीमत- 9,718.00 रुपये) शामिल हैं।
अमित कुमार, जो एक अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट है, ने अपनी एजेंट आईडी (WAKBRPLO3435) की आड़ में कई व्यक्तिगत यूजर आईडी बनाकर अवैध तरीके से ई-टिकट बेचने का काम किया। वह जरूरतमंद ग्राहकों को तत्काल टिकट पर अतिरिक्त 300-400 रुपये और एजेंट आईडी पर बुक किए गए टिकट पर 100-200 रुपये चार्ज करता था। उसके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और तलाशी में 700 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
मामले की जांच उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय द्वारा की जा रही है।