Varanàsi : भदैनी क्षेत्र में विगत दिनों सामूहिक हत्याकांड के बाद फरार आरोपी विशाल के घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजा कर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

वाराणसी । भदैनी क्षेत्र में सामूहिक हत्याकांड के बाद भेलूपुर पुलिस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की के घर पर डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान डुगडुगी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर देखने लगे। बताया जाता हैं कि विगत पांच नवंबर 2024 को वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में स्थित एक बहुमंजिला मकान में अलग अलग तल से एक महिला और उसके दो बेटों व एक बेटी का शव मिला था ।
जबकि घटनास्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर मीरापुर रामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में महिला के पति का अर्धनग्न शव बेड पर मिला। उसे भी गोली मारी गई थी। पांचों की कनपटी और सीने में गोली मारी गई थी। बता दे कि भदैनी क्षेत्र स्थित पावर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता 56 वर्ष का पांच मंजिला मकान है। मकान के अगले हिस्से में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर राजेंद्र का एक-एक फ्लैट है। जबकि, अन्य फ्लैट और उससे सटे टिनशेड में 40 किरायेदार रहते हैं। राजेंद्र के साथ घर में मां शारदा देवी के अलावा उसकी दूसरी पत्नी नीतू 45 वर्ष बेटे नमनेंद्र 24 वर्ष व सुबेंद्र 15 वर्ष और बेटी गौरांगी 17 वर्ष रहते थे। बताते है कि विगत 5 नवंबर दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे घर की सफाई करने के लिए रीता देवी प्रथम तल स्थित फ्लैट पर पहुंची। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस बीच रीता ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर जाने पर रीता ने देखा कि नीतू फर्श पर खून से लथपथ निढाल पड़ी थी। वह भाग कर दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में गई तो वहां एक कमरे में नमनेंद्र फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था और गौरांगी एक कोने में मृत पड़ी थी। वहीं, सुबेंद्र का शव बाथरूम में मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो राजेंद्र घर पर नहीं था। राजेंद्र के मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रैक करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन मीरापुर रामपुर गांव में मिली। पुलिस वहां पहुंची तो निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में मच्छरदानी लगे बिस्तर पर राजेंद्र निढाल पड़ा था। पुलिस ने सभी मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था और बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई।