Ghazipur News: सपा ने पिछड़ों का हक लूटा है , मुसलमानो को भाजपा का भय दिखाकर तथा बरगलाकर वोट लेती रही : ओम प्रकाश राजभर

गाजीपुर । सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के कासीमाबाद चौक पर कार्यकर्ताओ के स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश की अन्य राज्यों से प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है योगी सरकार में एक भी दंगे नही हुए । कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के प्रदेश के युवाओं को तीन लाख नौकरी देने के सवाल पर कहा कि अगर वह ऐसा ही किए रहते तो नेताजी के सहयोग से अखिलेश सीएम बने ,उसके बाद एमपी बने और आज विधायक बनकर रह गए हैं। अब उनके पास देने का कोई अधिकार ही नहीं है। सपा की दुर्गति का प्रमुख कारण अखिलेश यादव ही है। सपा ने पिछड़ों का हक लूटा है तथा मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर तथा बरगलाकर वोट लेती रही है । सुभासपा एनडीए गठबंधन में दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन जबरदस्त बहुमत से चुनाव जीतने जा रहा है। समाजवादी पार्टी की चर्चा करते हुए कहा कि सपा ने भाजपा का भय दिखाकर मुसलमानों का वोट लेकर छलने का काम किया है। सपा कभी भी मुसलमानों की हितैषी नहीं हो सकती है। बसपा सुप्रीमो मायावती के ‘इंडिया’ गठबंधन में जाने की चर्चा पर कहा कि कोई चमत्कार नहीं होने वाला है। बसपा जहां है वहां रहेगी। विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर गया है, उसमें जाने का कोई सवाल ही नहीं है। आज पूरे देश ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। गठबंधन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 80 की 80 सीटें जीतेगा। अपने को गब्बर सिंह कहे जाने के सवाल पर कहा कि जो जैसा सोचता है वैसा समझता है। घोसी विधायक सुधाकर सिंह द्वारा ओमप्रकाश राजभर को मेंटल कहे जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कटाक्ष कर जवाब दिया। इन लोगों ने हमेशा दबे कुचले, गरीबों, पिछड़ों का विरोध किया है, उनका हक लूटा है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर वंचितों, शोषितों एवं दलितों की लड़ाई लड़ रहा है और लड़ता रहेगा। उन्होंने एनडीए गठबंधन में तीन लोकसभा की सीट मांगने के सवाल पर कहा कि आज हमारे साथ 40 पार्टियों से ऊपर के दलों का गठबंधन है। सीट का कोई मतलब नहीं है। हमारी यह लड़ाई दिल्ली में उपस्थिति दर्ज कराने की है। पार्टी में जो मेहनत करता है वहीं चुनाव लड़ता है। सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र की हर बस्ती में जब से मैं एनडीए गठबंधन में गया हूं तब से इतना काम हुआ है कि आज तक किसी विधायक ने नहीं कराया है।
कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से हैदरगंज उतरकर मरदह, कासिमाबाद, बाराचवर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में विधानसभा जहूराबाद के प्रभारी राजनेता राजभर, विधानसभाध्यक्ष जयनाथ राजभर, जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, संतोष यादव, सुरेंद्र राजभर आदि प्रमुख थे।
आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का शनिवार को क्षेत्र में प्रथम आगमन हुआ। मरदह गांव के संत रविदास मंदिर के पास उनके स्वागत के क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रीतम कनौजिया के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर सुभासपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान उमरावती सिंह, जयलाल चौहान, संतोष राजभर, सतीश राजभर, शमशेर राजभर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।