Varanàsi : मेहंदीगंज गांव के समीप दो बाईको के आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

वाराणसी । मिर्जामुराद थाना अंतर्गत मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 पर मंगलवार को दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में 4 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया । जहां एक बाइक सवार रुद्रपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही तीन बाइक सवारों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली खबर के
अनुसार सीतापुर जिले के कमालपुर थाना अंतर्गत ग्राम प्रताप बीहड़ निवासी रूद्र पाल 35 वर्ष अपने दो साथियों के साथ एक बाइक पर सवार हो कर रखौना से हरहुआ की तरफ जा रहे थे। कि मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 के टर्निंग पॉइंट पर दो बाइको में आमने-सामने टक्कर हो गई।
जिसमें मंझनपुर अड़हरा थाना अंतर्गत ग्राम अदोहा गाँव निवासी राजेंद्र यादव 32 वर्ष व कुंदन 22 वर्ष निवासी ग्राम डटपुरवा थाना दिलदारनगर व एक अन्य समेत 4 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।