उत्तर प्रदेशगोरखपुर

Gorakhpur News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू , दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। शहर में 28 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर वितरित करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों को होगा। प्रवेश पत्र पर ही बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आवश्यक नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं।सिटी कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के जिले के 28 केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। इसे स्कूलों द्वारा संबंधित विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा। प्रवेशपत्र पर बोर्ड ने आवश्यक निर्देश दिए भी दिए हैं। इससे विद्यार्थी जरूर पढ़ लें।निर्देशानुसार ही विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक तथा प्रश्नपत्र के सेट का उल्लेख करना होगा। प्रवेश पत्र पर स्कूल के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर और मुहर लगा होना जरूरी है। इसके बिना संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।प्रवेश पत्र में बोर्ड ने क्यूआर कोड भी दिया। इसे स्कैन करते ही विद्यार्थी व स्कूल का नाम सामने आ जाएगा। ऐसे में यदि किसी विद्यार्थी ने इसमें खेल करने का प्रयास किया तो वह पकड़ा जाएगा। बोर्ड ने साफ किया है कि यदि परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई और कोई विद्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करने पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुचित साधन गतिविधियों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। बोर्ड ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और संदेशों पर विश्वास न करें और न अफवाहें ही फैलाएं।प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देश के तहत परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी विद्यार्थी की पीडब्ल्यूडी श्रेणी है तो उन्हें केंद्र व्यवस्थापक सूची से मिलान कर छूट प्रदान करेंगे।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा। सीबीएसई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन और एआई घड़ी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण को ले जाने पर रोक रहेगी। साथ ही परीक्षा में झूठी अफवाह फैलाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button