उत्तर प्रदेशजौनपुर

Jaunpur News: अलग ,अलग पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया सहित दो गिरफ्तार , कट्टा कारतूस बरामद

जौनपुर। जलालपुर, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज पुलिस की मंगलवार की रात बदमाशों से अलग-अलग मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा और अंतरजनपदीय गो तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से पुलिस ने नकदी, तमंचा व बाइक बरामद किया है । पुलिस ने दोनों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में मुंगराबादशाहपुर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मंगलवार की रात टीम के साथ भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानंद रजक के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी गरियांव से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर दी। इसी बीच तभी एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया उन्होंने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से गिर गया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम अली हुसैन उर्फ अमन 32 वर्ष निवासी नरगहना, थाना पंवारा बताया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखे, चोरी की बाइक, दो मोबाइल और 17 हजार रुपये नकद बरामद हुए। थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर कई जनपदों में गो तस्करी समेत मुकदमे दर्ज हैं। जलालपुर : पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे दिनेश कुमार सोनकर निवासी मझगंवाकला थाना जलालपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को रात में सूचना मिली कि शातिर लुटेरा असबरनपुर पुलिया अंडरपास से मकरा बाजार, त्रिलोचन होते हुए अपने घर जाएगा। इस पर पुलिस टीम ने असबरनपुर पुलिया अंडरपास के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बुलेट को पुलिस ने रोका तो वह जौनपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button