पुलिस मुठभेड़ में पकोड़ी गैंग के सरगना सहित आठ गिरफ्तार

फिरोजाबाद । मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की तड़के पुलिस व बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से पकोड़ी गैंग का सरगना घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। सरगना के उपर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस दैरान पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के अनुसार गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि पकोड़ी गैंग के सरगना अपने साथियों के साथ क्षेत्र में मौजूद है । सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग का सरगना गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ऑटो से वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से चोरी की आठ बैटरी, आठ मोबाइल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।