Ghazipur : पीजी कॉलेज गाजीपुर में एबीवीपी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर। गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा नगर खेल कुंभ के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष जिला प्रमुख डॉ. रवि शेखर सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ. आनंद सिंह, खेल विभाग के प्रो. सुजीत सिंह, तथा पूर्व सह प्रदेश मंत्री कामदेश्वर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई:
छात्रा वर्ग (400 मीटर दौड़)
- प्रथम स्थान: निक्की
- द्वितीय स्थान: बबली
- तृतीय स्थान: अंशु
छात्र वर्ग (800 मीटर दौड़)
- प्रथम स्थान: पवन कुमार
- द्वितीय स्थान: अमरजीत
- तृतीय स्थान: प्रकाश
मुख्य अतिथि डॉ. रवि शेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नगर खेल कुंभ का उद्देश्य युवाओं को स्थानीय खेलों से जोड़ना और उनकी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्थानीय खेलों में रुचि बढ़ाएं और नियमित रूप से खेलकूद में भाग लें।
इस अवसर पर विपुल, ईशान, स्नेहा, ओमकार, राहुल, अर्पित, रोशन समेत कई कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।