उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: मिर्जामुराद पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी दो कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गाँजा व घटना में प्रयुक्त एक ट्रक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त अपराध के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गाँजा व घटना में प्रयुक्त एक अदद ट्रक बरामद किया गया। बताया जाता है की 07.मार्च को मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा खजुरी चौकी के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक वाराणसी शहर की तरफ से आ रही है जो कानपुर जायेगी उसपर गांजा लदा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरकेटिंग लगाकर दोनों तरफ खड़े होकर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद NH2 के सर्विस लेन से वाराणसी की तरफ से टाटा का एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया रोककर चेक किया गया तो वाहन से 02 कुंतल 44 किलो. 880 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त ट्रक ड्राइवर पंकज शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम मवड्या माफी थाना अचलगंज जिला उन्नाव को मौके से पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर लिया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त पंकज शुक्ला में बताया कि गांजे को छुपाने के लिए इस ट्रक मालिक मणिशंकर बनिक पुत्र परिमल बनिक निवासी सुशंकर व्यापारी हाउस नं0 13, स्कूलपारा कुरेगांव केम्प सिंगारपुरी, बोरगांव कोण्डागांव राज्य छत्तीसगढ़ में केबिन व डाला के बीच में प्लेट लगाकर लगभग 1.5 फीट चौड़ा डाले के फर्श में केबिन के उंचाई तक एक बॉक्स बनवाया हुआ है जसमें मेरे तथा ट्रक मालिक द्वारा उड़ीसा से एक अज्ञात व्यापारी से कम कीमत में गांजा खरीद कर पुलिस से बचने के लिए उस बॉक्स में डालकर कानपुर के गांजा व्यापारियों को बेच दिया जाता है। मिर्जामुराद पुलिस टीम
थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चैरसिया,उ0नि0 चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल उ0नि0 विजय कुमार यादव उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा उ0नि0 अमरीश कुमार राय हे0का0 वंशराज हे0का0 सर्वेन्द्र कुमार
हे0का0 विनोद कुमार ठाकुर
का , रामाश्रय सरोज आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button