Chandauli : सैयदराजा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप से छह गोवंशों को किया बरामद , दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम द्वारा एक पिकप वाहन से 06 गोवंशों को बरामद किया गया है तथा तस्करी में संलिप्त 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता हैं कि दिनांक 05.03.2025 को उ0नि0 आफताब आलम मय हमराह को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप से गोवंशों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाईवे ग्राम नौबतपुर, बुथ के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप से कुल 06 गोवंश (04 राशि साड़ व 02 राशि बैंल) की बरामदगी करते हुए मौके से दो शातिर तस्करो को समय 05:16 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अखिलेश कुमार पुत्र लाला हरिजन निवासी ग्राम लखऊवा थाना बक्सा जिला जौनपुर उ0प्र0 विशाल कुमार पुत्र प्रकाश कुमार निवासी ग्राम खेवसीपुर थाना जलालापुर जिला जौनपुर उ0प्र0 के रूप में हुयी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इन पशुओं को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा
उ0नि0- आफताब आलम चौहान हे0का0 शिवशंकर बिन्द
का0 शंकर राम का0 अजय पटेल शामिल रहे ।