Varanasi : पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को चितईपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चितईपुर के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त विशाल चौहान पुत्र स्व० सुभाष चौहान निवासी कर्माजीपुर सुन्दपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने व माँग में सिन्दूर भरने के सम्बन्ध में अभियुक्त को 04.जून को चितईपुर से गिरफ्तार कर अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 23.मई को वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं व पाक्सो एक्ट बीएनएस पंजीकृत हुआ। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर अभियुक्त विशाल चौहान पुत्र स्व० सुभाष चौहान निवासी कर्माजीपुर सुन्दपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष को चितईपुर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रवीण कुमार थाना प्रभारी थाना चितईपुर का० आदित्य तिवारी हे0का0 कमलेश कुमार सिंह शामिल रहे ।