श्री बड़ा गणेश का वृहद वार्षिक श्रृंगार 14 जनवरी दिन रविवार को आयोजित

वाराणसी । लोहटिया स्थित श्री बड़ा गणेश जी का वृहद वार्षिक श्रृंगार प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी दिन रविवार को आयोजित है। बाबा का यह श्रृंगार प्रत्येक वर्ष शीतकालीन पूष महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि को आयोजित होता है। मंदिर के पुजारी पंडित रामजतन तिवारी एवं पंडित सुभाष तिवारी ने बताया कि बाबा का भोर में खानोपरांत वस्त्रों एवं विभिन्न प्रकार के सीजनल पुष्पों, मालाओं से श्रृंगार किया जाएगा। सुबह 8:00 बजे से बाबा का 1008 लड्डुओं दूर्वा, धान के लावा से गणेश सहस्लनाम पूजन किया जाएगा। दोपहर 12:00 से मंदिर प्रांगण में बाबा के भंडारे में बनने वाले देसी घी से निर्मित विभिन्न प्रकार के पकवानों एवं मिष्ठान से बाबा का 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।
बाबा का श्रृंगार दर्शन सायं काल 4:00 बजे से शुरू होगा। सायं 5:00 बजे से शाम 6:00 तक 51 ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ किया जाएगा। बाबा का उक्त समस्त आयोजन सम्मानित भक्त जनों के सहयोग से आयोजित होता है।