Chandauli : मुगलसराय पुलिस टिम ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

Reporter Chandauli
चन्दौली , निष्पक्ष काशी ।मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को आनंद नेत्रालय के पास से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आनन्द नेत्रालय के पास कस्बा मुगलसराय से दो व्यक्ति के कब्जें से तीन चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर पुत्र कुन्जू गुप्ता निवासी कन्हैया टाकिज के बगल कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष, रणवीर चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी काली महल (आनन्द नगर) थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 19 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कुडा उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी.हे0का0 अभिषेक दूबे हे0का0 अतुल सिंह का0 भूपेश यादव शामिल रहे ।