Varanasi News: चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त निसार उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त निसार उर्फ मोनू पुत्र इद्रीस उर्फ बचाऊ निवासी ग्राम जाल्हुपुर थाना चौबेपुर वाराणसी को दिनांक-07.042024 को समय करीब 21.30 बजे टुड़ी बाबा आश्रम के बगल वाले खडन्जा मार्ग थाना चौबेपुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-179/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे इस झोले में अवैध गांजा है, जिसे बेचकर मैं जीवन यापन करता हूँ। आप लोगो को देखकर डर गया और गांजा के साथ पकड़े जाने के डर से भागने लगा किन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल थाना चौबेपुर
उ0नि0 शशि प्रताप सिंह उ0नि0 कुँवर दिलीप सिंह हे0का0 ब्रजकिशोर यादव हे0का0 नीरज राय शामिल रहे ।