Varanasi News: जैतपुरा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 08.04.2024 को नक्खीघाट रेलवे क्रासिंग के समीप एक व्यक्ति मुख्तार अहमद पुत्र स्व० अब्दुल करीम निवासी 5-9/367, पाण्डेयपुर, नई बस्ती, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी उम्र 45 वर्ष को 510 ग्राम अवैध गांजा व बिक्री के कुल रूपए 650 सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जैतपुरा पर धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की दिनांक- 08/04/2024 को थाना जैतपुरा पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि नक्खीघाट रेलवे क्रासिंग से सिटी स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेलवे बाउण्ड्री के किनारे एक व्यक्ति खडा है, जो रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को पुड़िया में कोई सामान बेच रहा है, शंका है कि वह व्यक्ति गांजे की पुडिया बेच रहा है। मुखबिर खास की सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुख्तार अहमद पुत्र स्व० अब्दुल करीम निवासी 5-9/367, पाण्डेयपुर, नई बस्ती, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी उम्र 45 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से कुल 85 पुड़िया नाजायज गाँजा (वजन कुल 510 ग्राम) व बिक्री के कुल रूपए 650 बरामद हुआ। गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री बृजेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जैतपुरा उ0नि0 जितेन्द्र यादव उ0नि0 सौरभ सिंह
का0 राजेश कुमार का0 आलोक कुमार शामिल रहे ।