Varanasi News: रोहनिया पुलिस टीम ने हर्ष पटेल उर्फ काजू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त हर्ष पटेल उर्फ काजू पुत्र सुभाष निवासी बच्छांव थाना रोहनिया वाराणसी को दिनांक-07.04.2024 को अर्वाचीन अस्पताल अखरी थाना रोहनिया कमि) वाराणसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-086/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप नि0 ओमनारायण शुक्ल थाना रोहनिया का0 सुमन्त कुमार रावत का० सुनील कुमार शामिल रहे ।