उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: दिल्ली से वाराणसी घूमने आए युवक की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत

वाराणसी । भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकी घाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान दिल्ली निवासी 20 वर्षीय हिमांशु कुमार शर्मा नामक एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक युवक सोमवार को दिल्ली से काशी घूमने के लिए आया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों ने शव को खोज कर बाहर निकाला।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दुर्गापुरी एक्सटेंशन मंडोली का रहने वाला था। सोमवार की सुबह अपने साथी विक्रम कुमार और अरमान साहनी लुधियाना पंजाब के रहने वाले के साथ अस्सी स्थित होटल में रुका था।