Varanasi : शौक पूरा करने के लिए करते थे छिनैती,चढ़ गए भेलूपुर पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी ,निष्पक्ष काशी । मोबइल छिनैती करने वाले अभियुक्त रिक्की साहनी को भेलूपुर पुलिस टिम ने रविंद्रपुरी क्षेत्र से किया गिरफ्तार । बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धारा-304(2)/317(2) बीएनएस थाना भेलूपुर से संबंधित अभियुक्त रिक्की साहनी पुत्र सिद्धू साहनी निवासी 4/831 मालहिया टोला थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष को दि0 08 मई को रविन्द्रपुरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि वादी मुकदमा का दिनाक 09.02.2025 को समय 12.57 बजे, मोबाइल मोटोरोला जी 13 (लैवेंडर ब्लू) रैम 4 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी को कमच्छा पावर हाउस तिराहा से दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियो द्वारा झपटा मारकर छीन लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहा है कि मेरे पास चोरी का फोन है जिसे मैं और मेरा दोस्त गजानन सेठ निवासी रामनगर थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष के साथ अपनी हीरो पैशन बाइक से कमच्छा पावर हाउस तिराहे पर सड़क पर चलते एक राहगीर से झपट्टा मारकर छीन लिया था। उसी फोन को हम लोग बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपने शौक पूरा करते हैं छीनैती के उसी मोबाइल फोन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लंका जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल कुशवाहा , उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी रेवडी तालाब ,प्र०उ०नि० विजय कुमार , का0 सुमीत साही का० सूरज भारती शामिल रहे ।