Varanasi : काशी में पहली बार गीता टिम्बर संस्था द्वारा तीन दिवसीय ‘प्रेम उमंग उत्सव’ का आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 8 मई, शिव की नगरी काशी मे पहली बार टिम्बर गीता बहुउदेशीय संस्था भंडारा (महाराष्ट्र) के द्वारा प्रेम तरंग उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी संस्था के राजेश बोधनकर ने मौलवी बाग स्थित सनातन फॉर रिसर्च सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि युग परीवर्तन जनजागृती के लिए तथा संसार और अध्यात्म की सरल कुंजी संसार में रहकर परमात्मा प्राप्ति हेतु ध्यान एवं सत्संग कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन 10 मई से 12 मई तक समय- सुबह 11 बजे से 1 बजे तक शाम 5 बजे से 7 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर के तम्ब्रकेश्वर हॉल में होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक तिवारी महापौर, विशिष्ट अतिथि मंत्रीद्वय डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू, रविंद्र जायसवाल एवं दक्षिण विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी होगे।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राजेश बोधनकर, विकास आदि लोग उपस्थित थे।