Varanasi : श्री दीनबंधु दीनानाथ बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार उपरांत भव्य भंडारा एवं धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 8 मई, बड़े हर्ष का विषय है कि विगत दो वर्ष पूर्व से हमारे व्यावसायिक संगठन काशी किराना व्यापार मण्डल द्वारा अपने किराना व्यवसायियों के सहयोग से गोला दीनानाथ किराना मार्केट के मध्य में स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन श्री दीनबंधु दीनानाथ बाबा के मंदिर और श्री राम जानकी एवं श्री राधा कृष्ण जी मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, जो विगत दिनों पूर्ण हो चुका है। उक्त जानकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता व महामंत्री संजय केशरी ‘लल्ली चौधरी’ ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि तीनों मंदिरों में कुल 23 नवीन मूर्तियों की स्थापना भी की गई है। मूर्तियों की स्थापना की प्रक्रिया के क्रम में विगत 25 अप्रैल से व्यवसायियों एवम् सैकड़ों क्षेत्रीय नर-नारियों के सहयोग से अनेक धार्मिक कार्य, जैसे नई स्थापित की जाने वाली देवी-देवताओं की मूर्तियों का गाजा-बाजा के साथ नगर भ्रमण अपने मार्केट से कबीरचौरा, लोहटिया, काशीपुरा और जालपा देवी रोड के मध्य कराया गया और विगत 30 अप्रैल, बुधवार (पावन पर्व अक्षय तृतीया) के दिन नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है। मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर परिसर में 30 अप्रैल बुधवार से “श्री रूद्र चंही यन” का पाठ 9 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चल रहा है, जिसका समापन आज 8 मई, गुरुवार को होगा। तत्पश्चात् श्री रामचरित मानस” का अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होकर कल 9 मई को सायं तक सम्पन्न होगा। अखण्ड रामायण के पाठ का कल समापन के तत्काल बाद प्रसाद वितरण प्रारम्भ होगा जो भक्तों के आगमन तक जारी रहेगा।
प्रेसवार्ता में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, संजय केशरी (लल्ली चौधरी), कैलाश केशरी आदि लोग उपस्थित थे।