उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : पत्रकार एकता संघ के वाराणसी जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न

वाराणसी। दिनांक 8 सितंबर 2024 को वाराणसी जनपद के जिला पंचायत भवन के पास, चंदन नगर कॉलोनी, करौदी में पत्रकार एकता संघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष श्री राजेश गौतम जी, मंडल मीडिया प्रभारी श्री राकेश शर्मा जी, और वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार जी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंच संचालन जिला अध्यक्ष डॉ. लोकपति शुक्ला ने किया।

Advertisements

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में कुछ पदाधिकारियों को उनके आईडी कार्ड और अथॉरिटी लेटर भी वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे पत्रकार एकता संघ से जुड़ें और एकजुट रहें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सूर्या राय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री अनिकेत शर्मा, जिला सचिव राहुल शर्मा, अवधेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह, कुलदीप शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, सनवर अली, दीपक कुमार दुबे, प्रीति त्रिपाठी, अभिनव त्रिपाठी सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button