Varanàsi : दस हजार रूपये के लालच में पकड़ा गया मुन्नाभाई, ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर

वाराणसी । लमही के देवा महिला महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान परीक्षा एजेंसी द्वारा सत्यापन करने के दौरान एक संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़ा गया जो दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था । एजेंसी द्वारा जब उसके आई डी को मिलाया गया तो प्रवेश पत्र तथा आई०डी० के रुप में उसके पास मौजूद पैन कार्ड का मिलान किया गया तो प्रवेश पत्र पर भी ओम पाण्डेय पिता का नाम चन्द्रवली पाण्डेय अंकित है किन्तु प्रवेश पत्र पर दो व्यक्तियो का फोटो लगा हुआ पाया गया और अधिक स्पष्टता के लिए परीक्षाथी से आधार कार्ड मांगा गया तो देने से इंकार करते हुए बताया कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है और आधार नं0 भी नहीं याद है। जब उससे कड़ाई से पूछ-ताछ हुई तो अपना नाम शुभम कुमार पुत्र जय किशोर सिंह निवासी ग्राम ढाई बीघा थाना नरहट जिला नेवादा बिहार बताया। उसने कहा कि ओम पाण्डेय ने दस हजार रुपये दिए तथा अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार किया था। परीक्षा देने के बाद और रुपये देने की बात हुई थी। फिर शुभम ने बताया कि उसने और ओम पाण्डेय ने मिलकर पैन कार्ड में छेड़ छाड़ कर उसपर ओम पाण्डेय का नाम कर दिया। बाद में एजेंसी द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।