Varanàsi : रामनगर पुलिस टीम ने 23 किलो प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ विक्रेता अभिषेक कुमार गुप्ता को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध व अपराधियों / प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03/01/2025 को उ0नि0 श्री कुमार गौरव सिंह, उ0नि0 श्री अंशू पाण्डेय, का० गंगा प्रसाद वर्मा व का0 राहुल सिंह के देखभाल क्षेत्र दुर्गा मन्दिर सुल्तानपुर क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कबीरपुर सुल्तानपुर रामनगर वाराणसी में एक व्यक्ति स्टोर में अवैध चाइनीज मांझा रखा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त अभिषेक कुमार गुप्ता के पास से 23 किलो प्रतिबन्धित अवैध चाइनीज मांझा बरामद कर हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना रामनगर पर धारा 293/125/223 बी0एन0एस0 व 5/ 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया । पूछताछ के दौरान
अभियुक्त अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी कबीरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ने पुलिस को बताया कि मैं कबीरपुर सुल्तानपुर में चाइनीज मांझा को स्टोर करके ग्राहकों व दुकानदारों को बेचकर अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री राजू सिंह थाना रामनगर उ0नि0 श्री कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 श्री अंशू पाण्डेय का0 गंगा प्रसाद वर्मा का0 राहुल सिंह शामिल रहे ।