उत्तर प्रदेशवाराणसी

Top : वाराणसी में चाइनीज मांझे की निगरानी ड्रोन से होगी , पतंग उड़ाते पकड़े गए नाबालिग, तो पेरेंट्स को होगी जेल

वाराणसी । जानलेवा चाइनीज मांझे पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन अब ड्रोन के जरिए निगहबानी करेगा। कोई चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाता मिलेगा तो उसके खिलाफ सुसंगत कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
यदि कोई नाबालिग चाइनीज मांझे का उपयोग करता पाया गया तो उसके माता पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको भी थाने के चक्कर काटने से बचना है तो अपने बच्चों पर नजर रखें कि वह चाइनीज मांझे से पतंग तो नहीं उड़ा रहा। चाइनीज मांझे पर लगाम कसने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में कारोबारी भी शामिल थे। डीएम ने कहा कि आए दिन मांझे से हो रही दुर्घटना को देखते हुए खरीद-बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस निभाएगी। चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी। जो लोग चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है और उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है। ऐसे में चाइनीज मांझा खरीदने वालों पर कार्रवाई जरूरी है। अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा ने कहा कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। चाइनीज मांझे को लेकर माता-पिता तथा पेरेंट्स भी सजग रहें ताकि कोई हादसा नहीं होने पाए। नाबालिग के संदर्भ में उनके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई की जायेगी तथा वयस्कों के खिलाफ भी चाइनीज मांझे का प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिस क्षेत्र में घटना होती है उस क्षेत्र में चाइनीज मांझे बेचने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button