Varanàsi : गंगापुर एकेडमी द्वारा पांच दिवसीय 39 वी पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वाराणसी । गंगापुर एकेडमी द्वारा गंगापुर इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय 39 वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राईज मनी हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन । प्रथम उद्घाटन मैच बलिया डी यच ए बनाम विजय हाकी एकेडमी प्रयागराज के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन दो क्वार्टर तक कोई भी गोल नहीं कर सके तीसरे क्वार्टर में भी बराबरी का मैच चला चौथे क्वार्टर में बलिया के खिलाड़ी अंकुर गुप्ता ने शानदार गोलकर अपने टीम को 1_० से आगे कर दिया और अंत तक यही स्कोर रहा बलिया की टीम अगले चक्र में प्रवेश की आज का दूसरा मैच सुरजीत हाकी एकेडमी बनाम केंट स्टार के बीच खेला गया दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाए सुरजीत एकेडमी की टीम ने कई पेनाल्टी कारनर अर्जित किया लेकिन कोई गोल नहीं कर सके खेल के 35 मिनट में केंट स्टार के खिलाड़ी विष्णु ने गोल कर टीम को 1_0 से आगे कर दिया और खेल के 49 मिनट में संजय यादव ने गोलकर स्कोर 2-0 कर दिया इस तरह केंट स्टार भी अगले चक्र में 2-0 से जीत कर प्रवेश किया आज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व वह रोहनिया विधायक डा सुनील पटेल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने, अतिथियों का स्वागत एकेडमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी व उपाध्यक्ष विजय राजभर ने व प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह सचिव अवधेश लाल मौर्य व उपसचिव चरण दास गुप्ता ने दिया अतिथियों को एकेडमी के तरफ से पर्यावरण संरक्षण के लिए आंवले का अवषधी पौधा कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री दी तहसील बार एसोसिएशन व उप मैनेजर लाल बहादुर मौर्य ने दे कर किया उक्त कार्यक्रम का संचालन मैनेजर रोहित मोदनवाल ने किया वह अतिथियों को बैच लगाकर अमित वर्मा ,अजय कुमार व माता प्रसाद व टेक्निकल टेबल की भूमिका मैं मोहम्मद अंसार अंसारी घनश्याम चोटी वाले सुनील सिंह मोहम्मद रफी चेतनारायण कोरिया ने किया इस अवसर पर नगर पंचायत गंगापुर के चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ लोकेश अग्रवाल, मानस सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी गुप्ता, विनोद गुप्ता, करण गुप्ता अरविंद कुमार राव प्रणय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।