Top Update : विनिसियस जूनियर ने 84 वें मिनट में गोल दाग कर टीम की बढ़त को किया मजबूत

नई दिल्ली। रियल मैड्रिड ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को हराकर 15 वीं बार UEFA चैंपियंस लीग का विजेता बना। शनिवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में टीम ने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंज को 2-0 से हराया। टीम की ओर से विनिसियस जूनियर और डानी कार्वाहाल ने गोल दागे। रियल मैड्रिड के नाम अब सबसे ज्यादा UCL जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब तक 22 क्लब इसे जीत चुके है, जिसमें 15 बार इसे रियल मैड्रिड ने जीता है। रियल मैड्रिड 18 बार UCL का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। इसके अलावा इटली के क्लब AC मिलान ने इस कप को 7 बार जीता है।वहीं, डॉर्टमुंड ने अपना तीसरा फाइनल खेला।
इससे पहले टीम साल 1996-97 सीजन में चैंपियन बनी थी। टीम 2012-13 और इस सीजन फाइनल में पहुंची, जहां उसे पहले अपने आर्च राइवल बायर्न म्यूनिख और फिर रियल मैड्रिड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।मैच की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग चैंपियंस लीग का यह 32वां सीजन खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में रियल मैड्रिड की तरफ से 57वें मिनट में डानी कार्वाहाल ने गोल दागा।