Lucknow News: पेपर लीक हो नही रहा है बल्कि सरकार उसे लीक करा रही है ,सरकार की नीयत साफ नही है : अखिलेश यादव

लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा पेपर लीक हो नहीं रहा है बल्कि सरकार उसे लीक करा रही है। सरकार की नियत साफ नहीं है। वह नौजवानों को नौकरी ही नहीं देना चाहती। अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा नदी साफ नहीं है और केंद्र और प्रदेश सरकार झूठा प्रचार कर रही है कि गंगा नदी साफ है। सपा मुखिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम आइएनडीआईए गठबंधन करेगा। गठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं। वे पार्टी के वरिष्ठ नेता के के श्रीवास्तव के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को केपी कम्युनिटी हाल पहुंचे थे। पूर्व सांसद रेवती रमन सिंह की नाराजगी की बात पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। अगर कोई बात है तो उसे दूर कर लिया जाएगा।