Varanàsi : बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर वाराणसी में खत्म होगा नाइट बाजार ,सीएंडडी वेस्ट से नया लुक देने की तैयारी

वाराणसी । बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे विकसित नाइट बाजार को खत्म कर इसे नया लुक दिया जाएगा। यहां कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (सीएंडडी) से निर्माण कार्य पूरा होगा। साथ ही यहां लगे अधिकतम संसाधनों को फिर से उपयोग में लाया जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और दर्शनार्थियों को शहर में प्रवेश करते ही एक उत्तम अनुभव देने के लिए यह कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में सकारात्मक विकास के दृष्टिगत लहरतारा, चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग कार्य को एक नवीन रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तावित है। जल्द परिसर खाली कराके काम शुरू होगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र में यातायात प्रबंधन को सुगम कर जल और अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करना है। प्रस्तावित विकास कार्यों के अंतर्गत परियोजना स्थल में सीटिंग बेंच, पाथवे, ई रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन होगा। सौंदर्यीकरण के लिए स्कल्पचर, डेकोरेटिव लाइट, वृहद हॉर्टिकल्चर के कार्य, एडवरटाइजिंग पैनल, यातायात की सुगमता और सुरक्षा के दृष्टिगत टेबल टॉप क्रासिंग आदि के कार्य होंगे।
अनाधिकृत रूप से रेलिंग को काट कर बनाए गए यू-टर्न से संपूर्ण क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य हो गया है। सफाई और कूड़ा प्रबंधन न होने से दिक्कत बनी हुई है। इसे देखते हुए अनुंबध निरस्त किया गया है। परियोजना के तहत दुकानों/ठेलों/वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध कार्यदायी संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज से हुआ है। अनुबंध के निरस्तीकरण के साथ ही परियोजना के सभी अनुबंध स्वतः निरस्त हो गए। जल्द ही सभी को नोटिस देकर परिसर को खाली कराया जाएगा।