Mirzapur News: गंगा नदी पर प्रस्तावित पक्का पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज

मिर्जापुर। राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद रामपुर घाट पर गंगा नदी पर प्रस्तावित पक्का पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मिर्जापुर और भदोही को जोड़ने वाले 339.70 करोड़ से प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 118.89 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस महत्वपूर्ण परियोजना को बीते 20 फरवरी को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी।पक्का पुल के लिए प्रदेश शासन के अनुसचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख किया गया है कि पुल का निर्माण 339.70 रुपये की लागत से किया जाएगा। पुल के निर्माण के लिए राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद 118.89 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। परियोजना के तहत पुल के निर्माण के अलावा पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। पिछले महीने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्र लिखकर परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था। रामपुर घाट पर पुल के निर्माण के लिए 118.89 करोड़ रुपये जारी होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रामपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण से जनपद के विकास को गति मिलेगी। साथ ही आवागमन तेज होगा।