Hapud News: वादों के निस्तारण कराने के कई लाभ , राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च को

हापुड़ । जिला न्यायाधीश मलखान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी नौ मार्च को प्रस्तावित है। इसमें वादों के निस्तारित कराने के कई लाभ है। इसमें दोनों पक्षों की विजय होती है। इसलिए अधिवक्ता व वादकारी अधिक से अधिक संख्या में वाद निस्तारित कराने का प्रयास करें।न्यायाधीश मलखान सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष लोक अदालत में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व वादकारियों के प्रयास से काफी संख्या में वाद निस्तारित हुए थे। जिसके चलते आगामी नौ मार्च का आयोजित होने वाली लोक अदालत में भी काफी संख्या में वाद निस्तारित होंगे। लोक अदालत में मुख्यत बैंक रिकवरी, मोटर व्हीकल एक्ट, सिविल वाद, निष्पादन वाद, चालन आदि के वादों को निस्तारित कराया जा सकता है। जो भी अपने वादों को लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहते है वह संबंधित न्यायालय में प्रार्थना प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ता व वादकारियों से कहा कि वह अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराएं और लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर अपर जिला जज व राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी डॉ. रीमा बंसल व अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा उपस्थित रहीं।