
खानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने नवनिर्मित सिधौना पुलिस चौकी का फीता काटकर किया लोकार्पण । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी पर पहुंचे फरियादियों के साथ पुलिस उचित व्यवहार करें। प्रथम दृष्टया न्याय की जाए, तभी इस भवन की सही सार्थकता सिद्ध होगी। साथ ही सिधौना चौकी वाराणसी-गाजीपुर सीमा से संबंधित है। क्राइम का ग्राफ कम होगा। साथ ही एनएच -31 (हाइवे) की चौकी होने के कारण किसी भी घटना दुर्घटना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच सकती है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र, उपजिलाधिकारी सैदपुर पुष्पेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर, थानाध्यक्ष प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।