Chandauli News: जय श्रीराम के जयघोष के साथ सीएम योगी का हुआ स्वागत , समर्थकों का उत्साह देख सीएम हुए गदगद

चंदौली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चंदौली जिले में कुल 743 करोड़ से अधिक 78 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। चंदौली लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद डॉo महेंद्र नाथ पाण्डेय को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला आगमन है। इसके बाद सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, चंदौली एक कृषि उत्पादक जिला है, जहां के किसानों ने अपने दम पर देश दुनिया में जिले की पहचान के साथ-साथ प्रदेश की एक खास पहचान बनाई है। इस जिले को बाबा कीनाराम और अवधूत राम का भी आशीर्वाद प्राप्त है, इसीलिए जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए इस जनसभा में समर्थकों का हूजूम उमड़ पडा। समर्थकों ने जय श्री राम के खूब नारे लगाए। लोगों का उत्साह देखकर सीएम भी गदगद दिखाई दिये। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा की सरकार बनने के बाद साढ़े 5 वर्ष के अंदर चंदौली जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के मामले में एक नई ऊंचाई छूने लगा है। आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चंदौली जिले ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। यहां फ्लाईओवर, हाईवे तथा आईटीआई काॅलेज बनकर तैयार हुआ है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। इसके अलावा इंडो.इजराइल एक्सीलेंस सेंटर भी जल्द तैयार होगा और इसके माध्यम से देश दुनिया में सब्जी का निर्यात होगा।
चंदौली जिले में 62 करोड़ से की लागत से बन रही मछली मार्केट का जिक्र करते हुए कहा कि, यहां मछली पालन करने वाले प्रगतिशील किसानों को अच्छा खासा लाभ होगा और यहां से मछली व्यापार को एक नयी दिशा मिलेगी।