NewDelhi News: भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल किया

नई दिल्ली । भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटने के बाद 477 रन बनाकर पहली पारी में 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 195 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। यह बेहतरीन जीत रही है। यह भारतीय टीम के लिए अश्विन का यादगार 100वां टेस्ट बन गया है, जहां उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। भारत यह टेस्ट पारी और 64 रन से जीतने में कामयाब रहा है। इस जीत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पड़िक्कल के अर्धशतकों का भी योगदान रहा है।धर्मशाला: भारतीय टीम को हैदराबाद में हार मिली थी। इंग्लैंड ने उसे 28 रनों से हराया तो भारत में हाहाकार मच गया। सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे थे तो कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहे थे कि वह टेस्ट कप्तानी समझते ही नहीं हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि बिना विराट कोहली के रोहित शर्मा यह सीरीज हार जाएंगे। दिख भी कुछ ऐसा ही रहा था। बैजबॉल ने पहले मेच में भारत को हैरान किया था। उसके पास पूरी स्ट्रेंथ थी तो दूसरी ओर भारत के पास नए-नए खिलाड़ी। उसने सीरीज में 5 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया और बावजूद इसके भारत ने इंग्लैंड को लगातार 4 मैच जीते हुए 4-1 से हरा दिया। 112 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद बचे सभी मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।