Chandauli News: सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10,80 लाख रुपए मूल्य की छह सौ लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफतार

चंदौली । सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चेकिंग के दौरान नौबतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पुलिस बूथ के पास तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 10.80 लाख रुपये मूल्य की छह सौ लीटर शराब के साथ तस्करो को किया गिरफतार । तस्कर होली का त्यौहार को देखते हुए शराब की खेप हरियाणा से बिहार में ले जा रहे थे। इस गिरफ्तारी को लेकर
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कमार सिंह ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनरायन मिश्र टीम के साथ नौबतपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो लग्जरी कार को रोक कर चेक किया गया।
चेकिंग में कार की डिग्गी में रखे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तार हुए। वहीं दो तस्कर भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम विकास कुमार निवासी दानापुर जिला पटना बिहार और साधू कुमार निवासी ग्राम करजा फूलचंद चक करंजा थाना नौबतपुर, पटना बिहार बताया।
पुलिस ने कार से छह सौ लीटर शराब की अनुमानित कीमत 10.08 लाख रुपये है। एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बिहार राज्य मे शराब बंदी है। होली पर शराब की मांग अधिक होती है। ऐसे में अलग- अलग स्थानों से अंग्रेजी शराब लाकर बिहार के अलग- अलग स्थानों पर एकत्र रखते हैं। होली के समय अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं। एएसपी ने बताया कि होली पर शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी। लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।