Varanàsi : काशी का न्यूज चैनल द्वारा साहित्यकार रामनरेश हुए सम्मानित

वाराणसी। दिनांक 7 मार्च, काशी मे निष्पक्ष खबर के लिए तेजी से उभरते समाचार चैनलों में एक काशी का न्यूज चैनल के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर चितई पुर स्थित निराला नगर कालोनी के एक सभागार में आयोजित समारोह में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी की प्रसिद्ध समाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था चंदा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, कवि इ0 रामनरेश “नरेश” को मुख्य अतिथि आईएजे पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह विकास एवं काशी का न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना द्वारा माल्यार्पण, रूद्राक्ष माला, अंगवस्त्र तथा मेमोंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव डायरेक्टर इंडिया लाइव 24, कवि सिद्धनाथ शर्मा, कवि दीपक ‘दबंग’, हरिवंश ‘बबाल’, धीरज पांडे, छोटे लाल ‘मनमीत’, अतुल श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, प्रमोद ‘र्निबल’ सहित अन्य साहित्यकार, पत्रकार, कविगण मौजूद थे।