Varanàsi : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन गोपेश्वर महादेव लीलाओं का वर्णन

वाराणसीः दिनांक 8 मार्च, महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में 3 मार्च से 9 मार्च तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के छटवे दिन गोपेश्वर महादेव कथा के लीलाओं का वर्णन किया गया उसके बाद मथुरा लीला कथा का शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम गौर दास महाराज का यजमान द्वारा आरती की गई इसके पश्चात गौर दास महाराज कथा वाचक द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया गया।
इस अवसर पर कथा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल पहुंचे और कथा का रसपान किए और कथावाचक गौर दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि काशी में कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के भाग्य खुल जाते हैं काशी में कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, मैं आयोजक को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, अपने साथ साथ कितने लोगों को कथा का रसपान कराया जिनका जन्म धन्य हुआ।

वही आयोजक संदीप शाह सीए ने बताया कि यह कथा 3 मार्च से लगातार चल रहा है और 9 मार्च को विराम किया जायेगा और कथा के दौरान विभिन्न देव स्वरूपों की लीलाएं होता रहेगा और प्रतिदिन कथा के समापन पर महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है और उन्होंने समस्त काशी वासियों और भक्तों से आग्रह भी किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करें।
इस अवसर पर अमित शर्मा, शिखा शाह, राधिका, अक्षरा, अंबर, अभिषेक, प्राची एवं नगर के सभी धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
कथा के बाद श्रदालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया