Varanasi News: रिटायर्ड शिक्षिका से ठगी के मामले में आठ और आरोपी गिरफतार , तीन लाख 70 हजार रूपए बरामद

वाराणसी । रिटायर्ड शिक्षिका शंपा रक्षित के साथ हुए ठगी के बाद सबसे बड़े साइबर फ्रॉड में पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी रहा है। पुलिस ने ठगी के मामले में आठ और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिनमे बैंककर्मी भी शामिल थे आरोपियों के पास से तीन लाख 70 हजार रुपये, छह मोबाइल, एक फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर मेगा डिवाइस, चेक और डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। बता दे की विगत आठ मार्च को रथयात्रा क्षेत्र की रिटायर्ड शिक्षिका शंपा रक्षित के पास कॉल आई कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी से बोल रहे हैं। दो घंटे में आपका मोबाइल बंद हो जाएगा। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल आई कि महाराष्ट्र के विले पार्ले पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं। आप अपने मोबाइल से अवैध काम कर रही हैं और आपके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है।
इसके बाद शंपा रक्षित से सीनियर अफसर से बात कराने के लिए कह कर स्काइप एप डाउनलोड कराया गया। इसके बाद शंपा रक्षित को धमका कर उनके परिवार का बैंक खाता सहित पूरा विवरण लिया गया। फिर शंपा रक्षित के बैंक खातों में आए पैसे को जांच के लिए कथित आरबीआई के खाते में डालने के लिए कह कर तीन करोड़ 55 लाख रुपये ठग लिए गए।