UP News: सोमवती अमावस्या पर गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब , लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

बलिया । सोमवती अमावस्या पर सोमवार तड़के से जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा । हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान-पूजा अर्चना के साथ ही लोग दान-पुण्य किया। वहीं, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। ज्येष्ठ अमावस्या पर सोमवती स्नान होने का विशेष धार्मिक महत्व है। गर्मी से बचने के लिए इन श्रद्धालुओं ने घाटों पर पेड़ों के नीचे डेरा जमा लिया था। तमाम श्रद्धालुओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। हर घाट पर श्रद्धा और भक्ति का अलग-अलग नजारा दिखाई दे रहा था। शहर के महावीर घाट, श्रीरामपुर घाट, माल्देपुर, हैबतपुर घट के अलावा ग्रामीण अंचलों के पचरुखिया, गंगापुर, हुकुमछपरा, गंगाघाट,सतीघाट भुसौला आदि घाटों पर गंगा की धारा में आस्था की डुबकी लगाई ।